सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कड़ी धूप में चलना मुश्किल होता है

  कड़ी धूप में चलना मुश्किल होता है पर उससे भी मुश्किल रुक जाना होता है.... कई बार मुश्किल आसूं छुपाना होता है पर उससे भी मुश्किल आंसू दिख जाना होता है...

इकलौती पहचानों से आजाद, सदा खूबसूरत रहेंगे...

 ना ये बसंत फिर आएगा ना ये फूल फिर खिलेंगे ... पर बसंत फिर भी आएगा और फूल फिर भी खिलेंगे.... टूटते बिखरते कुदरत में मिलते,फिर से खिलते रहेंगे .... इकलौती पहचानों से आजाद, सदा खूबसूरत रहेंगे...